How To Use Google Maps Without Internet बिना इंटरनेट गूगल मैप करें यूज़

Google-Maps-Logo

How To Use Google Maps Without Internet:

क्या हो आप कहीं गए हो और आपको गूगल मैप की जरुरत हो लेकिन इंटरनेट काम नहीं कर रहा हो। ऐसा अक्सर होता है की हमारा इंटरनेट काम करना बंद कर देता है। बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन में जीपीएस यूज़ करना नामुमकिन सा लगता है, मगर यहां पर गूगल मैप आपकी मदद कर सकता है वो भी बिना इंटरनेट के। 

गूगल ने हाल ही में अपनी मैप सर्विस में एक फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से फोन में ही आप मैप सेव कर सकते हैं। ये फीचर आईओएस और एंड्रायड फोन में यूज़ किया जा सकता है। यानी अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं चल रहा है तब भी फोन में सेव मैप की मदद से आप अपना रास्ता सर्च कर सकते हैं। इंटरनेट सिर्फ मैप डाउनलोड के दौरान यूज़ होता है जबकि जीपीएस के लिए आपको इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं अगर आपके फोन में ही मैप सेव होगा तो जीपीएस मैप में आपको रास्ता दिखा सकता है।

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …