How To Undo A Sent Email In Gmail:
अक्सर हम सबके साथ ऐसा होता है की हम मेल भेज देते है और बाद में हमे अपनी गलती का अहसास होता है की मेल में गलती चली गई है। वैसे भी भेजा गया ईमेल और बंदूक से निकली गोली को रोका नहीं जा सकता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गूगल ने जीमेल से भेजे गए ईमेल को वापस लाने का तरीका ढूंढ़ निकाला है।
Recall A Sent Email With Gmail’s New Undo Send Button
गूगल ने आपके जीमेल इनबॉक्स में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप गलती से चले गए ईमेल को रास्ते से ही वापस बुला सकते हैं। नहीं, यह कोई चमत्कार नहीं है। गूगल ने जीमेल में ‘सेंड अनडू’ का एक विकल्प जो़ड़ दिया है, जिससे आप किसी मेल को 30 सेकंड तक अनडू कर सकते हैं। अब आपको गलत ईमेल भेजने के बाद खुद पर चीखने-चिल्लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस 30 सेकंड में अगर आपको लगता है कि मेल में कुछ गलत लिख दिया है तो उसे तुरंत अनडू कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि 30 सेकंड बहुत ज्यादा वक्त है, तो उसे 10 या 20 सेकंड भी कर सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गूगल ने यह टूल 6 साल पहले ही तैयार कर लिया था, लेकिन यह गूगल लैब्स में रखा गया था।
पिछले दिनों गूगल ने इसे अपने नए मेल ऐप इनबॉक्स के साथ दिया था, लेकिन इनबॉक्स ऐप ज्यादा कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद, अब जीमेल ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह सुविधा दी है।
बहरहाल, ईमेल को अनडू करने की जानकारी आपको ठीक वैसे ही मिलेगी, जैसे कि ईमेल डिलीट करते समय मिलती है। आपकी स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा जिस पर लिखा होगा, ‘Your message has been sent. Undo’।
अगर आप अनडू पर क्लिक करते हैं, तो मेल रुक जाएगा। लेकिन ये मौका आपको बस ३० सेकंड तक ही मिलेगा उसके बाद ये मेल वापिस नहीं आ सकता है।