बहरहाल, ईमेल को अनडू करने की जानकारी आपको ठीक वैसे ही मिलेगी, जैसे कि ईमेल डिलीट करते समय मिलती है। आपकी स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा जिस पर लिखा होगा, ‘Your message has been sent. Undo’।
अगर आप अनडू पर क्लिक करते हैं, तो मेल रुक जाएगा। लेकिन ये मौका आपको बस ३० सेकंड तक ही मिलेगा उसके बाद ये मेल वापिस नहीं आ सकता है।