इस 30 सेकंड में अगर आपको लगता है कि मेल में कुछ गलत लिख दिया है तो उसे तुरंत अनडू कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि 30 सेकंड बहुत ज्यादा वक्त है, तो उसे 10 या 20 सेकंड भी कर सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गूगल ने यह टूल 6 साल पहले ही तैयार कर लिया था, लेकिन यह गूगल लैब्स में रखा गया था।
पिछले दिनों गूगल ने इसे अपने नए मेल ऐप इनबॉक्स के साथ दिया था, लेकिन इनबॉक्स ऐप ज्यादा कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद, अब जीमेल ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह सुविधा दी है।