How to Setup Auto Response on Gmail जीमेल पर कैसे करें ऑटो रिप्‍लाई

Google-gmail

How to Setup Auto Response on Gmail:

आज का समय है ईमेल, मेस्सजिंग का, इससे आपका भेजा गया ईमेल यानि Electric Mail कुछ ही सेकेण्ड में पहुॅच जाता है। अब वह समय नहीं है जब आपकी चिठ्ठी कई दिनों में पहुंचती थी। ईमेल के बहुत से फायदे भी हैं जैसे – आपका भेजा मेल तुरंत ही पहॅुच जाता है, एक साथ आप कई लोगों को ईमेल कर सकते हैं एक और सबसे बडा फायदा है कि इससे पेपर की बचत होती है, आप तुरंत ही ईमेल का रिप्‍लाई भेज सकते हैं यानि उत्तर दे सकते हैं। जब आप ऑफिस में होते हैं तो आप आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं और उनकाे रिप्‍लाई भी भेज सकते हैं, लेकिन जब आप बाहर हों यानि छुट्टी पर हों तो रिप्‍लाई कैसे करें।

जी हॉ छुट्टी पर होने पर जरूरी ईमेल का रिप्‍लाई देना मुश्किल हो जाता है या मेल भेजने वालों को यह बताना कि हम छुट्टी पर हैं, इस परेशानी से बचने का और अपनी छुट्टी आराम से बिताने का एक तरीका है कि आप ऑटो रिप्‍लाई आप्शपन का यूज करें, यानि जितने दिन आप छुट्टी पर हैं या कहीं बाहर गये हैं तब आपके इनबाक्सि में आने वाले सभी ईमेल को ऑटो रिप्लाई कर दिया जायेगा, लेकिन कैसे आईये जानते हैं-

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …