Ab Bolega India!

How to Send WhatsApp Message to All Contacts व्हाट्स ऐप में कैसे करें एक साथ कई लोगों को मैसेज

whatsapp-multiple-msg

How to Send WhatsApp Message to All Contacts:

स्मार्टफोन में चैटिंग को नये स्तर तक ले जाने में व्हाट्स ऐप का ही बहुत बड़ा हाथ है। यहॉ तक कि फेसबुक जैसी बडी कंपनी के लिये भी व्हाट्स ऐप ने चुनौती खड़ी कर दी थी। जिसकी वजह से फेसबुक को व्हाट्स ऐप खरीदना पड़ा। व्हाट्स ऐप में आजकल सिंगल चैट के अलावा ग्रुप मैसेजिंग का भी क्रेज चल रहा है, किसी ग्रुप में एक मैसेज करते ही वह सभी ग्रुप मैम्बेर्स के पास पहुॅच जाता है और जब वह रिप्लाई करते हैं तो वह भी सभी ग्रुप मैम्बेर्स को दिखाई देते है।  लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका मैसेज तो सभी मैम्बर्स को एक साथ करें, लेकिन उनके द्वारा किये गये रिप्लाई केवल आपको  ही दिखाई दें तो व्हाट्स ऐप में इसकी भी व्यवस्था है –

इसके लिये आपको व्हाट्स ऐप में ब्रॉडकास्ट मैसेज तैयार करना होगा, इसकी विशेषता यह है कि आप मैसेज ब्रॉडकास्ट कई लोगों को एक साथ किया जा सकता है, लेकिन उसका रिप्लाई केवल आपको ही दिखाई देगा, ना कि सभी लोगों को।

तो आईये जानते हैं कि व्हाट्स ऐप में ब्रॉडकास्ट मैसेज कैसे करते हैं 

व्हाट्स ऐप ओपन कीजिये।

फोन के Menu बटन को दबाईये।

यहॉ आपको New Broadcast दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये।

New Broadcast में आपको अपने फोन के Contact एड करने होगें इसके लिये आप यहॉ दिये गये + के अाईकन का प्रयोग किजिये और अपने फोन से जितने चाहे उतने Contact एड कर लीजिये। इसके बाद क्रियेट बटन पर क्लिक कीजिये।

अब आपको मैसेज टाइप करने वाला हिस्सा दिखाई देगा, बस ब्रॉडकास्ट मैसेज टाइप कीजिये और बिना ग्रुप बनाये एक साथ कई लोगों को मैसेज कीजिये।

Exit mobile version