एंड्राइड मोबाइल के एप्लीकेशन auto update बंद करें
जब हम Google Play Store से कोई भ्ाी Apps Download करते हैं तो वह हमारे Phone में Background में भी चलती रहती है और उसका नया update आने पर आपकी बिना इजाजत के auto update हो जाती है। जिससे आपका Internet Data अनावश्यक खर्च होता रहता है। इसके लिये आपको android apps के automatically update को Stop करना होगा। अपने Phone में Google Play Store Open कीजिये। settings पर जाईये। Auto update apps पर जाईये। यहॉ Do not Auto update apps को Select कीजिये और अपने Internet Data को बचाईये।