How to Save Data on Mobile Internet कैसे बचायें मोबाइल इंटरनेट डेटा पैक को

Internet-On-Phone

एंड्राइड मोबाइल पर Internet Data Limit Set करें

Phones and Tablets पूरी तरह से Android System पर अाधारित हो गये हैं, जिसमें ढेर सारे Application होते हैं, जिनमें से कुछ तो पूरी तरह से Internet पर Depend हाेते हैं और जब हम उन्हें  Use नहीं भी कर रहे होते हैं वह तब भी हमारे Phone के Background के Run करते रहते हैं और हमारे Internet data को Use करते रहते हैं। ऐसे में हम यह पता नहीं लगा पाते कि हमने कितना Data Use कर लिया और कितना Data Use करने के लिये रह गया है। इसके लिये अपने Phone की settings पर जाईये। अब Data Usage को select कीजिये। Mobile data को on कीजिये और set data limit पर टिक लगाईये।

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …