How to Save Data on Mobile Internet
आज के दौर में बिना इंटरनेट के हम बडा असहज सा महमूस करते हैंं, वैसे भी हम मोबाइल बैंकिंग से लेकर सोशल नेटवर्किग जैसी दैनिक प्रयोग की सेवायें हमें नेट से मिलती है। इसी वजह से हम हमेशा नेट से कनेक्ट करने के लिये अपने बजट के हिसाब से प्रीपेड डेटा या पोस्टपेड डेटा प्लान को चुनते है। हमें इंटरनेट से जोडें रखने में सबसे बडी भूमिका निभाई है एंड्राइड फोन ने, एंड्राइड फोन के कारण स्मार्टफोन सस्ते हुए जिससे हर आम आदमी की पहुॅच स्मार्टफोन तक बनी। हाईस्पीड 3जी इंटरनेट डेटा आने से मोबाइल इंटरनेट की खपत भी ज्यादा हो गयी है। जिससे आपका मोबाइल डाटा जल्दी खत्म होने लगा है, किसी-किसी को तो महीने में दो-तीन बार रिचार्ज कराना पडता है। ऐसे में अावश्यकता है कुछ ऐसे टिप्स अपनायें जायें जिससे आप अपने मोबाइल इंटरनेट डेटा पैक को पूरे महीने यूज कर सकें तो, आईये जानते हैं –
वैसे तो मोबाइल फोन ग्राहक अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्लान चाहते हैं, लेकिन यह बहुत मॅहगे होते हैं और सस्ते प्लान मेें अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती हैं और उसमें छिपी हुई लिमिट भी होती है, इसलिये जरूरी है कि मोबाइल इंटरनेट डेटा पैक को बचाया जाये।