Ab Bolega India!

फेसबुक-जीमेल लॉगआउट करना भूल गए? घबराएं नहीं, अपनाएं ये स्टेप्स

Did-You-FORGET-to-Sign-Out-

How to remotely log out of Gmail and FaceBook :- क्या आप अपने ऑफिस या किसी साइबर कैफ़े में अपना जीमेल या फेसबुक लॉगआउट करना भूल गए? ऐसा होने पर कोई भी घबरा सकता है। वैसे भी आज के समय में हमारी सारी इनफार्मेशन अपने मेल अकाउंट में ही होती है।

अधिकांश लोग जीमेल और फेसबुक का उपयोग करते है। लेकिन कभी कभी ऑफिस में या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अपने काम के दबाव में हम उस सिस्टम पर लॉगआउट करना भूल जाते है।  ऐसी स्थिति में कोई अन्य व्यक्ति आपकी गोपनीय मेल पढ़ सकते हैं और दूसरों के लिए कुछ भी भेज सकते हैं।

लेकिन अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है इसके लिए आप किसी भी पीसी या स्मार्ट फोन से अपने सभी सक्रिय जीमेल और फेसबुक अकाउंट से लॉग आउट कर सकते हैं। देखिये स्टेप तो स्टेप कैसे हम अपने अकाउंट को कहीं भी बैठे लॉगआउट कर सकते है।

फेसबुक रिमोट लॉगआउट (How to remotely logout of FaceBook?) 

फेसबुक के पेज पर सबसे ऊपर दाहिने साइड में अकाउंट सेटिंग पर क्लिक कीजिए। 

– इसके बाद बाएं साइड में सिक्योरिटी बटन पर क्लिक कीजिए। 

– सिक्योरिटी सेटिंग्स के अंदर ‘एक्टिव सेशन’ पर क्लिक कीजिए। 

– रिमोटली लॉगआउट करने के लिए ‘इंड एक्टिविटी’ बटन पर क्लिक कीजिए। 

जीमेल रिमोट लॉगआउट (How to remotely logout of Gmail?) 

– जीमेल पेज पर सबसे नीचे दाहिने साइड में ‘डिटेल’ बटन पर क्लिक कीजिए। 

– एक नए विंडो में यह नोटिफिकेशन आएगा कि आपका अकाउंट यूज किया जा रहा है नहीं?    

– अब एक ऑप्शन आएगा जिसमें पूछा जायेगा ‘log out of all session’. इसे क्लिक कीजिए और टेंशन फ्री हो जाइए। 

– इसमें आपको 10 पुराने सेशन के एक्सेस डिटेल्स भी दिख जाएंगे।

Exit mobile version