How to remotely log out of Gmail and FaceBook :- क्या आप अपने ऑफिस या किसी साइबर कैफ़े में अपना जीमेल या फेसबुक लॉगआउट करना भूल गए? ऐसा होने पर कोई भी घबरा सकता है। वैसे भी आज के समय में हमारी सारी इनफार्मेशन अपने मेल अकाउंट में ही होती है।
अधिकांश लोग जीमेल और फेसबुक का उपयोग करते है। लेकिन कभी कभी ऑफिस में या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अपने काम के दबाव में हम उस सिस्टम पर लॉगआउट करना भूल जाते है। ऐसी स्थिति में कोई अन्य व्यक्ति आपकी गोपनीय मेल पढ़ सकते हैं और दूसरों के लिए कुछ भी भेज सकते हैं।
लेकिन अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है इसके लिए आप किसी भी पीसी या स्मार्ट फोन से अपने सभी सक्रिय जीमेल और फेसबुक अकाउंट से लॉग आउट कर सकते हैं। देखिये स्टेप तो स्टेप कैसे हम अपने अकाउंट को कहीं भी बैठे लॉगआउट कर सकते है।