How to Recover Deleted Files कैसे रिकवर करें डिलीट फाइलें

How-to-recover-deleted-file
How to Recover Deleted Files:

अब वह समय नहीं रहा जब फोन केवल बात करने और SMS भेजने तक ही सीमित है। आज स्मार्टफोन से न केवल बात की जाती है बल्कि फोटो, वीडियो, चैट, ईमेल और भी न जाने क्या-क्या‍ किया जा सकता है। इसी वजह से फोन के मेमोरी कार्ड को भी सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है, न जाने कब मोबईल से फोटो डिलीट हो जाए और आपको डिलीट हुए डेटा को रिकवर करने की आवश्यकता पड़ जाए। 

इसके लिए सबसे पहले आप कुछ ऐसे उपाय कर लें जिससे आपके फोन का डेटा सुरक्षित रहे, ताकि बाद में आपको फ़ोन से परमानेंट डिलीट हो चुके डेटा का रिकवर कराने में परेशानी न हो, वैसे भी एक कहावत है ना “दुर्घटना से सावधानी भली” इसीलिये ऐसे में समझदारी भरा फैसला यही हो सकता है कि आप अपने फ़ोटो और वीडियो का बैकअप क्लाउड स्टोरेज पर ले लें, एन्ड्राइड फोन के लिये यह बहुत आसान है इसके लिये आप Google फ़ोटो ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर लें। इससे आपके फ़ोटो और वीडियो का बैकअप Google फ़ोटो लाइब्रेरी में ले सकते हैं जिसे अपने आप गूगल ड्राइव पर आपको गूगल द्वारा फ्री दिये गये 15 जीबी स्पेस पर सुरक्षित किया जायेगा। 

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …