अगर आप एक फूल डे फेसबुक यूजर तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. क्युकी आज में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की फेसबुक क्या है? फेसबुक पैसे कैसे कमाता है? फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है और फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका क्या है?
यह तो आप सब जानते हे होंगे की Facebook आज के समय में दुनिया की No 1 Social Networking Site है और अगर आप एक डेली फेसबुक यूजर है, तो आप फेसबुक से घर बैठे आसानी से काफी पैसे कमा सकते हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे की घर बैठे इंटरनेट की सहायता से फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
जानिये फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके।
Facebook Kya Hai?
Facebook! आज के समय में शायद ही एसा कोई internet user होगा, जिसने facebook के बारे में ना सुना हो। अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका ढून्ढ रहे हो तो आप फेसबुक के बारे में बहुत अच्छे से जानते होंगे, और daily use भी करते होंगे।
लेकिन फिर भी एक बार फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है? यह जानने से पहले यह समझ लेते है की आखिर फेसबुक क्या है? और फेसबुक पैसे कैसे कमाता है?
दोस्तों फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, रिस्तेदारो ओर जानपहेचान वालों या अनजान लोगों सो भी ऑनलाइन बातें कर सकते हो। या यू कहे की facebook online friends बनाने का या community बनाने का एक ज़रिया है।
facebook बिलकुल फ़्री है, ओर इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी को कोई पैसा नही देना पड़ता है। लेकिन फिर भी आप facebook की मदद से काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हो।
Facebook Paise Kaise Kamata Hai?
अगर में आपको आसान भासा में बताऊँ तो facebook advertisement से पैसे कमाता है। जब भी आप facebook use करते हो facebook app, facebook browser में या कही पर भी आप facebook use करते हो तो आपको उसमें Ads (sponsored posts) देखने को ज़रूर मिलते है।
या फिर अगर आपका कोई facebook page है, ओर आप उससे कोई पोस्ट share करते हो तो उसमें आपको Post Boost करने का option मिलता है, जिसकी मदद से आप अपनी उस पोस्ट को ज़्यादा लोगों तो पहुँचा सकते हो। लेकिन उसके लिए आपको facebook को पैसे देने पड़ते है।
तो अगर हम simple तरीक़े से समझे तो facebook उन advertisers से पैसे कमाता है जो facebook पर अपनी ads देते है। ओर facebook उनसे उन ads के पैसे लेता है।
Hope अब आपको थोड़ा बहुत idea तो हो ही गया होगा, की आख़िर फेसबुक पैसे कैसे कमाता है? तो चलिए अब देखते है की आख़िर हम बिना किसी investment के फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका क्या है?
Facebook Se Paise Kamane Ke Liye Aapke Pass Kya – Kya Hona Chaiye?
अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? और फेसबुक से पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या – क्या होना चाहिए?
फेसबुक को use करने के लिए हमें कोई पैसा नहीं देना होता है, और ना ही फेसबुक हमें इसको इस्तेमाल करने का कोई पैसा देता है. 🙂 यह बिल्कुल फ्री service है, आप फ्री में फेसबुक को इस्तेमाल कर सकते हो. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की फेसबुक फ्री में काम करता है, उसको कोई income नहीं होती।
फेसबुक दूसने लोगो से contact करने का और उनसे community बनाने का एक अच्छा जरिया है।
अगर आप फेसबुक से पैसे कामना चाहते हो तो आपके पास ज्यादा से ज्यादा Audience होनी चाइये। मेरा मतलब है की फेसबुक पर आपसे जितने ज्यादा लोग connected होंगे उतनी ही ज्यादा आपकी फेसबुक से कमाई होगी।
वैसे आपको फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास यह सब होना चाइये।
Android Smartphone
Facebook Account.
Internet Connection.
Facebook Page.
Facebook Group.
Your smart mind & my Guide 😉
जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया की आपके पास ज्यादा से ज्यादा Audience होनी चाइये, इसका मतलब है की जितने ज्यादा आपके Facebook Friends, Page Likes और Group Members होंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी income होगी।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye In Hindi?
1 बिलियन से भी अधिक Daily Active यूजर्स facebook के यह आंकड़े दर्शातें है कि आज के समय में यदि Facebook का सही इस्तेमाल किया जाए तो इससे एक बिजनेस के तौर पर पैसा कमाए जा सकता है! यहां हमने Top 10+ तरीके शेयर किए हैं जिससे आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं;
यहाँ में आपको फेसबुक से पैसे कमाने के 10+ तरीके बता रहा हु, आपको जो भी तरीका अपने लिए best लगे आप उसको use करके फेसबुक से काफी पैसे कमा सकते हो. facebook watch एक तरह की video monetization service है, जो की Youtube की तरह ही है।
1. Facebook Watch
Facebook Watch के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, यह facebook की एक new video streaming service है जिसको facebook ने august 2017 में launch किया था।
facebook watch video content creators के लिए है। अगर आपको videos बनाना पसंद है, तो आप youtube के साथ साथ facebook watch से भी पैसे कमा सकते हो।
facebook watch के काफ़ी सारे rules है, तो अगर आप facebook watch से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको उन सभी rules को follow करना पड़ेगा।
Facebook Watch Conditions:
आपका video minimum 3 minutes का होना चाइए।
उस video को last २ months में minimum 30 हज़ार लोगों ने देखा हो।
आपके facebook पेज पर 10 हज़ार से ज़्यादा likes होने चाइए।
Creators facebook पर 90 दिन से ज़्यादा Actively Present होने चाइए।
Facebook Watch के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए आप facebook blog पर visit कर सकते हो।
Hope अब आपको Facebook Watch क्या है, ओर Facebook Watch से पैसे कैसे कमाए? इस बारे में थोड़ा बहुत idea तो लग ही गया होगा। अगर आप facebook से पैसे कमाने का कोई geniuon method धूँड रहे हो तो facebook watch आपके लिए best साबित हो सकता है।
2. Affiliate Marketing
मुझे उम्मीद है की आपने Affiliate marketing का नाम जरूर सुना होगा। अगर आपने नहीं सुना तो Affiliate marketing क्या होती है? इसके बारे में मैंने पहले से ही Details से बताया हुआ है, आप पहले उस पोस्ट को पढ़ सकते हो.
एफिलिएट मार्केटिंग एक सबसे अच्छा बिकल्प है फेसबुक से पैसे कमाने का. अगर आपको Affiliate marketing की knowledge है तो आप घर बैठे फेसबुक से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो.
Affiliate marketing में आपको अपना कोई भी Product फेसबुक पर बेचना होता है, जितने ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट आप किसी भी company के sell करोगे, उतना ज्यादा आपको उसका commission मिलेगा, और उतनी ज्यादा की आपकी income होगी।
Amazon, Flipkart जैसी बड़ी company के Affiliate Program Join करके आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो.
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Affiliate marketing क्या है? Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए? और Affiliate marketing का use करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
3. Facebook Page
क्या आपको पता है की फेसबुक pages को sell और buy भी किया जाता है, अगर नहीं! तो में आपको बता दू की अगर आपके पास कोई अच्छे likes वाला फेसबुक page है तो आप उसको बेच सकते हो, और उसको बेच कर फेसबुक से पैसे कमा सकते हो।
लेकिन किसी भी facebook page को बेचने के लिए आपका वो page active होना चाइये और उसमे बहुत सारे likes होने चाइये। जितने ज्यादा आपके फेसबुक पेज के likes होंगे उतनी ही ज्यादा आपके उस page की कीमत होगी। फेसबुक पर 1 लाख likes वाले page की कीमत लगभग 20 हज़ार के आस – पास होती है. अगर आपका पेज active है तो।
आप चाहो तो आप अपने facebook profile को page में convert कर सकते हो, ऐसा करने से आपके सारे facebook friends आपके facebook page में add हो जयिंगे। फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कैसे बदले? उसके बारे में मैंने पहले से हे बताया हुआ है. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की फेसबुक page sell करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपने फेसबुक पेज बना लिया है, लिकेन उस पेज पर likes नहीं है, तो आप Auto Liker का इस्तेमाल करके अपने page likes increase कर सकते हो. फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये? उसकी जानकारी यहाँ है।
4. Facebook Group
जिस तरह आप फेसबुक पर अपना पेज बेच सकते हों, उसी तरहा आप अपने किसी भी active facebook group को भी फेसबुक पर sell कर सकते हो. लेकिन आपका वो group active होना चाइये। और आपके फेसबुक ग्रुप में बहुत सारे members होने चाहिए।
आप अपने फेसबुक ग्रुप में Affiliate marketing का link share करके भी पैसे कमा सकते हो. अगर आपके एक active facebook group है तो आपके पास बहुत से तरीके है, उससे पैसे कमाने के।
बहुत सारे फेसबुक groups में एक साथ पोस्ट share कैसे करे? उसकी जानकरी यहाँ है. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Group Sell करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
5. PPD Network
PPD Network का नाम सुनकर आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा की PPD Network क्या है? और PPD Network से फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
PPD का मतलब है Pay Per Download. internet पर ऐसी बहुत सी PPD Websites आपको मिल जायंगी। जिनकी हेल्प से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो. बस आपको किसी Real & trusted साइट को choose करना है।
इन sites में आपको अपना Account create करके कोई भी file को upload करना है, और उसका download link अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर share करना है. जितने ज्यादा लोग उस link पर क्लिक करके आपकी उस file को डाउनलोड करिंगे उतनी ही ज्यादा आपकी income होगी।
6. Paid Ads
अगर आपके पास कोई ऐसा फेसबुक page या group है, जिसपर लाखो likes और members है, तो आप Paid Ads से आसानी से काफी पैसे कमा सकते हो।
Paid Ads में Advertisers आपके खुद contact करते है, अपने किसी भी Product और Service को promote करने के लिए. बस आपको उनके प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में share करके उसको promote करना होता, और इसके बदले में Advertisers आपको पैसे देते है.
आप Feverr जैसे Online Marketplace में जाकर भी Advertiser के साथ Contact कर सकते हो। उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की फेसबुक पर Paid Ads से पैसे कैसे कमाए?
7. Marketplace
आप जानते होंगे फेसबुक एक मार्केटप्लेस भी है! जहां पर आप प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के साथ ही Sell भी कर सकते हैं! अतः इस प्रोग्राम का फायदा उठा कर आप फेसबुक से अच्छा खासा Earn सकते हैं। इसलिए एक शॉपिंग प्लेटफार्म के तौर पर आप इसका उपयोग करें!
आपकी यदि कोई Shop है या फिर किसी और की तो उनके प्रोडक्ट्स को आप फेसबुक पर List कर सकते हैं! और यदि आपके Products Reasonable Price में एवं Usefull होते हैं! तो यूजर्स जरूर आपसे खरीदने के लिए Contact कर सकते हैं,जितने अधिक Sales होगी और उतना आपको फायदा होगा।
8. App Developer
यदि आप एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है, तो आप अपनी इस Skill के जरिए बड़ी आसानी से फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं! आप फेसबुक से रिलेटेड ही कोई एप्लीकेशन बना सकते हैं, ताकि यूजर्स को उससे कोई विशेष फायदा हो सके।
आपके द्वारा पब्लिश की गई Application लोगों द्वारा पसंद की जाती है तो फिर आप App के जरिए Ads या खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट कर Earn कर सकते हैं! एवं कई अन्य तरीकों से ऐप से पैसा कमा सकते हैं।
9. Refer & Earn
इंटरनेट पर कई सारे एप्लीकेशन और website हैं, जिनको यदि आप किसी नए यूजर को Refer करते हैं, तो उसके बदले में आपको एक Fix कमीशन मिलता है! तो क्यों ना पैसा कमाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया जाए!
आप जिस App या वेबसाइट को प्रमोट कर रहे हैं उससे संबंधित आपका कोई फेसबुक पेज है! या फिर आप किसी फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं! और वहां पर अपने लिंक को शेयर कर सकते हैं तो जितने अधिक लोग link पर क्लिक करेंगे उतना आपको बेनिफिट मिलेगा!
लेकिन ध्यान रखें आप जिस App या वेबसाइट के बारे में लोगों को शेयर कर रहे हैं! वह interesting होना चाहिए! अन्यथा अगली बार लोग आपके लिंक पर क्लिक नहीं करेंगे!
10. Facebook Ads
फेसबुक Ads के बारे में आपने जरूर सुना होगा जिससे आप किसी प्रोडक्ट& Service का प्रचार फेसबुक के माध्यम से कर सकते हैं। यदि आप जानते हैं, फेसबुक पर किस तरीके से Ads run किए जाते हैं एवं Maximum बेनिफिट प्राप्त किया जाता है!
तो फिर आप अपनी खुद की कंपनी के लिए या फिर किसी दूसरी ऑफलाइन कंपनी के लिए फेसबुक एडवर्टाइजमेंट Run कर सकते हैं! और उनसे चार्जेस ले सकते हैं इससे कंपनी के प्रोडक्ट & सर्विसेज की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी! साथ ही आप को फेसबुक के माध्यम से कमाने का भी बेहतरीन मौका मिल जाएगा।
11. Manage Facebook Account
कई ऐसे सेलिब्रिटी, पॉलिटिकल लीडर, बड़ी एवम् छोटी कम्पनियां होती है जो सोशल मीडिया Reach बढ़ाने के लिए एवम् फेसबुक अकाउंट मैनेज करने के लिए ऐसे client’s हायर करती हैं जो उनकी सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज कर सके।
इसलिए यदि आपके पास यह skill है तो आपके आसपास कहीं ऐसे shops, रेस्टोरेंट्स होंगे जिनके फेसबुक page को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम मैनेज कर सकते हैं! तथा उनमें daily अट्रैक्टिव कॉन्टेंट पब्लिश कर सकते हैं, इससे दूसरी कंपनी आसानी से आपको अच्छा पैसा दे देगी।
12. Direct Advertising
दोस्तों फेसबुक पर आप बिना Ads चलाये बगैर भी अपने बिजनेस, ब्रांड की एडवरटाइजिंग कर सकते हैं। यदि आपने नया नया स्टार्टअप किया है तो आप उससे रिलेटेड एक फेसबुक पेज क्रिएट कर सकते हैं। और रोजाना उस पेज में अपने बिजनेस से रिलेटेड इंटरेस्टिंग जानकारी शेयर कर सकते हैं।
यदि आपका बिजनेस कस्टमर्स के लिए वाकई इंटरस्टिंग है तो वह फेसबुक पर जरूर आपके प्रोडक्ट या सर्विस को buy करने के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं! इससे आपके ब्रांड को भी नहीं पहचान मिलेगी साथ ही आपकी Earnint भी होगी।
13. Blog & Youtube Promotion
जिसके पास जनता है, हर कोई उसकी सुनता है!
जी हां यदि आपका फेसबुक पर एक पॉपुलर ग्रुप है, जहां पर बड़ी संख्या में ऑडियंस है! तो इसके कई सारे बेनिफिट्स हो सकते हैं। जिनमें से एक फायदा यह है कि आप उस पेज या ग्रुप में अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट का प्रमोशन कर सकते हैं।
आप अपने ब्लॉग के बारे में बता सकते हैं, इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तो Earning होगी! दूसरी ओर आप अपने यूट्यूब चैनल का प्रमोशन करते हैं तो इससे भी आपकी viewers की संख्या बढ़ेगी और आपको Earning होगी।