Ab Bolega India!

How to Know Email Has Been Read Gmail जानिये आपका ईमेल अभी तक पढा गया है या नहीं ?

Gmail-Track-Email

How to Know Email Has Been Read Gmail:

आज समय बहुत बदल गया है, अब समय है ईमेल, मेस्सजिंग का, इससे आपका भेजा गया ईमेल यानि Electric Mail कुछ ही सेकेण्ड  में पहुॅच जाता है। अब वह समय नहीं है जब आपकी चिठ्ठी कई दिनों में पहुंचती थी। 

बहराल ये तो बात रही ईमेल के फायदे की, की यह कुछ ही सेकंड में पहुचं जाती है। लेकिन हम अक्सर इस बात से परेशान रहते है की सामने वाले व्यक्ति ने मेल पढ़ी है की नहीं। चलिये पता करते हैं की कैसे हम जान सकते है की हमारी ईमेल पढ़ी गई है की नहीं।

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने भेज गये ईमेल को ट्रैक कर सकें और पता लगा सके कि आपने जिसे भी ईमेल किया है उसके अभी तक उसे पढा है या नहीं तो आपको rightinbox का सहारा लेना होगा। यह browser extension है, जो Chrome और Firefox दोनों browser पर काम करता है। इससे आप अपनी भेजे गये ईमेल  को ट्रैक कर सकते है। 

इतना ही नहीं इसके द्वारा आप अपने ईमेल में रिमाइंडर और शेडूल भी लगा सकते है। इसके लिए आपको बस गूगल क्रोम में के एक्सटेंशन में जाकर बस इसे इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आप जो भी जीमेल अकाउंट लोगिन करेंगे, कंपोज़ मेल में जायंगे तो आपको इसके फीचर निचे दिखने लगेंगे।  

Exit mobile version