अगर आप चाहते हैं कि आप अपने भेज गये ईमेल को ट्रैक कर सकें और पता लगा सके कि आपने जिसे भी ईमेल किया है उसके अभी तक उसे पढा है या नहीं तो आपको rightinbox का सहारा लेना होगा। यह browser extension है, जो Chrome और Firefox दोनों browser पर काम करता है। इससे आप अपनी भेजे गये ईमेल को ट्रैक कर सकते है।
इतना ही नहीं इसके द्वारा आप अपने ईमेल में रिमाइंडर और शेडूल भी लगा सकते है। इसके लिए आपको बस गूगल क्रोम में के एक्सटेंशन में जाकर बस इसे इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आप जो भी जीमेल अकाउंट लोगिन करेंगे, कंपोज़ मेल में जायंगे तो आपको इसके फीचर निचे दिखने लगेंगे।