How to Know Email Has Been Read Gmail जानिये आपका ईमेल अभी तक पढा गया है या नहीं ?

Right-IN-Box

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने भेज गये ईमेल को ट्रैक कर सकें और पता लगा सके कि आपने जिसे भी ईमेल किया है उसके अभी तक उसे पढा है या नहीं तो आपको rightinbox का सहारा लेना होगा। यह browser extension है, जो Chrome और Firefox दोनों browser पर काम करता है। इससे आप अपनी भेजे गये ईमेल  को ट्रैक कर सकते है। 

इतना ही नहीं इसके द्वारा आप अपने ईमेल में रिमाइंडर और शेडूल भी लगा सकते है। इसके लिए आपको बस गूगल क्रोम में के एक्सटेंशन में जाकर बस इसे इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आप जो भी जीमेल अकाउंट लोगिन करेंगे, कंपोज़ मेल में जायंगे तो आपको इसके फीचर निचे दिखने लगेंगे।  

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …