वीडियो से पैसे बनाना-
ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करने और व्यूज मिलने के बाद बारी आएगी वीडियोज को मॉनिटाइज करने (पैसा कमाने) की। पैसा कमाने के लिए वीडियोज को मॉनिटाइज करना जरूरी है। इसका मतलब अपने वीडियोज में ऐड्स की परमीशन देना।
अपलोड से पहले वीडियोज को मॉनिटाइज करने के लिए-
अपने यूट्यूब चैनल के डैशबोर्ट (Dashboard) पर जाना होगा। यहां से Monetization tab->“Monetize with Ads” बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
वीडियो अपलोड करने के बाद मॉनिटाइज करने के लिए-
वीडियो मैनेजर पर जाकर “$” के निशान पर क्लिक करना होगा। इसके बाद “Monetize with Ads” बॉक्स पर क्लिक करना होगा।