वीडियो चैनल पर कंटेंट डालिए:
यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद सबसे पहला काम उस चैनल पर कंटेंट ऐड करना होगा। यूट्यूब पर हाई-क्वालिटी कंटेंट और लो क्वालिटी कंटेंट ऐड करने की सुविधा है। ये आपके कंटेंट टाइप पर निर्भर करेगा।
* कंटेंट ओरिजनल होना चाहिए।
* उसकी क्वालिटी अच्छी हो तो व्यूज ज्यादा मिलेंगे।
* चैनल ओनर को ये बात ध्यान रखनी चाहिए की वीडियोज रेग्युलर अपडेट होते रहें।
* वीडियो अपलोड करते समय की-वर्ड्स का ध्यान रखना जरूरी है। अगर की-वर्ड्स गलत होंगे तो वीडियो सर्च नहीं होगा।