आज हम बात करने जा रहे हैं यू ट्यूब से पैसे कमाने के बारे में। यू ट्यूब में आप अपनी बनाई हुई वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। आप को बस जरूरत है कुछ जानकारी की जो की हम आज आपको इस ब्लॉग के माध्यम से दे रहे हैं
( READ:- How To Earn $100 Per Day With Google AdSense इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए)
अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन है तो यू ट्यूब की मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं वो भी बिना किसी इनवेस्टमेंट के, जी हां दोस्तों वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू ट्यूब में खास इसके लिए एक पार्टनरशिप प्रोग्राम भी है। इस प्रोग्राम का हिस्सा बन कर आप अपने वीडियो से पैसे कमा सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत आप अपने वीडियो को ऑनलाइन अपलोड कर पैसे कमा सकते हैं बशर्ते आपके वीडियो ओरीजनल होने चाहिए न कि किसी दूसरी साइट द्वारा कॉपी किए हूए। इसके लिए यूजर को सबसे पहले यू ट्यूब पार्टनर शिप फार्म भरना होगा। चिंता मत करिए इस प्रोग्राम को ज्वाइंन करने के लिए कोई भी फीस यानी शुल्क नहीं देना होगा।
गूगल एडसेंस में अकांउट बना कर भी सीधे अपने चैनल पर एड्स लगाई जा सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे की यू ट्यूब हमे पैसा क्यों देगा ? जो कंपनिया यू ट्यूब को एड्स प्लेस करने के लिए पैसा देती हैं उन कंपनियों की एड्स हमारे चैनल में डिस्पले होगी और उन एड्स पर क्लिक होने से हमें पैसा आएगा। यू ट्यूब कुछ प्रतिशत पैसा अपने पास रखता है और कुछ हमें देता है।
सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाएं:
सबसे पहले आपको जरूरत है यू ट्यूब पर अपना अकांउट बनाने की, आप अपनी जीमेल आईडी से भी लॉग इन कर सकते हैं। अब आपको यू ट्यूब पर अपना चैनल बनाने की जरूरत होगी, इसके बाद इसमे वीडियो अपलोड करने की जरूरत होगी, आप अपनी बनाई हुई कोई भी वीडिओ यू ट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं और उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय इसे मोनीटाइज करना न भूलें क्योंकि यही वह माध्यम है जिसके माध्यम से आपके चैनल में एड्स लगेंगी और आपकी कमाई होगी।
आपका यूट्यूब चैनल वेबसाइट पर आपकी पहचान होगा। हर यूट्यूब अकाउंट एक चैनल से अटैच होता है। यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाने से आप गूगल ड्राइव जैसी सर्विसेज भी एक्सेस कर सकते हैं।
अपना चैनल बनाने के बाद की-वर्ड्स डालने होते हैं। ये यूट्यूब पर आपके चैनल को सर्च करने के काम आएंगे। की-वर्ड जोड़ने के लिए- Channel Settings-> Advanced section पर जाना होगा। की-वर्ड्स आपके वीडियो कंटेंट के हिसाब से होने चाहिए।
वीडियो चैनल पर कंटेंट डालिए:
यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद सबसे पहला काम उस चैनल पर कंटेंट ऐड करना होगा। यूट्यूब पर हाई-क्वालिटी कंटेंट और लो क्वालिटी कंटेंट ऐड करने की सुविधा है। ये आपके कंटेंट टाइप पर निर्भर करेगा।
* कंटेंट ओरिजनल होना चाहिए।
* उसकी क्वालिटी अच्छी हो तो व्यूज ज्यादा मिलेंगे।
* चैनल ओनर को ये बात ध्यान रखनी चाहिए की वीडियोज रेग्युलर अपडेट होते रहें।
* वीडियो अपलोड करते समय की-वर्ड्स का ध्यान रखना जरूरी है। अगर की-वर्ड्स गलत होंगे तो वीडियो सर्च नहीं होगा।
यूट्यूब का मेल:
अगर आपके चैनल के किसी वीडियो को बहुत ज्यादा व्यूज मिले हैं तो यूट्यूब की तरफ से एक मेल आएगा- “Apply for revenue sharing for your video (Video Title).”
इस सब्जेक्ट के साथ अगर मेल आता है तो यकीनन आपके लिए खुशी की बात है। यूट्यूब द्वारा भेजे गए मेल में जिस वीडियो का नाम होगा उस वीडियो को अपलोड करने के लिए कंपनी आपको पैसे देगा, लेकिन ये सिर्फ एक वीडियो के लिए ही होगा।
वीडियो से पैसे बनाना-
ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करने और व्यूज मिलने के बाद बारी आएगी वीडियोज को मॉनिटाइज करने (पैसा कमाने) की। पैसा कमाने के लिए वीडियोज को मॉनिटाइज करना जरूरी है। इसका मतलब अपने वीडियोज में ऐड्स की परमीशन देना।
अपलोड से पहले वीडियोज को मॉनिटाइज करने के लिए-
अपने यूट्यूब चैनल के डैशबोर्ट (Dashboard) पर जाना होगा। यहां से Monetization tab->“Monetize with Ads” बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
वीडियो अपलोड करने के बाद मॉनिटाइज करने के लिए-
वीडियो मैनेजर पर जाकर “$” के निशान पर क्लिक करना होगा। इसके बाद “Monetize with Ads” बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम पेज-
अगर आपको लगता है कि आपने काफी वीडियोज अपलोड कर लिए हैं और अब आप अगले लेवल पर जाने के लिए तैयार हैं तो आप यूट्यूब के Partner Program page (http://www.youtube.com/yt/creators/creator-benefits.html) पर जाकर सीधे कंपनी से पार्टनरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एक बार कंपनी से अप्रूवल मिलने के बाद आपके यूट्यूब चैनल पर मौजूद सभी वीडियोज के लिए कंपनी पैसे चुकाएगी। (इसके लिए यह जरूरी है कि यूट्यूब पर मौजूद सभी वीडियोज कंपनी की टर्म्स और कंडीशन के अनुसार हों।)
AdSense Account
एक बार पार्टनरशिप प्रोसेसर पूरा हो जाए इसके बाद यूजर्स को यूट्यूब पर एडसेंस अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए यूजर्स का 18 साल से ऊपर का होना जरूरी है। एडसेंस अकाउंट में आपको अपना PayPal या बैंक अकाउंट डालना होगा। इसी के साथ, एक ई-मेल आईडी भी एडसेंस को देनी होगी। इस जानकारी की मदद से एडसेंस आपको वीडियोज द्वारा कमाया हुआ पैसा भेजेगी।
यूट्यूब आपको सिर्फ तब पैसे देना शुरू करेगा जब वीडियो में 100 डॉलर से अधिक की कमाई हो गई हो। आपके वीडियो में कितने व्यूज आए, कितने पैसे हैं और इससे जु़ड़ी सारी जानकारी यूट्यूब एनालिटिक्स की मदद से मिलेगी। इसके लिए यूट्यूब चैनल के डैशबोर्ड पर एनालिटिक्स टैब पर क्लिक करना होगा। सारी प्रोसेसर पूरी करने के बाद यूट्यूब करीब 2 हफ्ते का समय यूजर की कमाई का रिव्यू करने में लगाएगा। अगर यूट्यूब आपकी एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर देता है तो दो महीने बाद दोबारा आप उसपर काम कर सकते हैं।
यू ट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज के लिए आप अपनी वीडियो को सोशल साइटस पर भी प्रमोट कर सकते हैं। जितने ज्यादा आपके व्यूज होंगे उतना ही ज्यादा आपका रैवेन्यू जनरेट होगा।