सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाएं:
सबसे पहले आपको जरूरत है यू ट्यूब पर अपना अकांउट बनाने की, आप अपनी जीमेल आईडी से भी लॉग इन कर सकते हैं। अब आपको यू ट्यूब पर अपना चैनल बनाने की जरूरत होगी, इसके बाद इसमे वीडियो अपलोड करने की जरूरत होगी, आप अपनी बनाई हुई कोई भी वीडिओ यू ट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं और उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय इसे मोनीटाइज करना न भूलें क्योंकि यही वह माध्यम है जिसके माध्यम से आपके चैनल में एड्स लगेंगी और आपकी कमाई होगी।
आपका यूट्यूब चैनल वेबसाइट पर आपकी पहचान होगा। हर यूट्यूब अकाउंट एक चैनल से अटैच होता है। यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाने से आप गूगल ड्राइव जैसी सर्विसेज भी एक्सेस कर सकते हैं।
अपना चैनल बनाने के बाद की-वर्ड्स डालने होते हैं। ये यूट्यूब पर आपके चैनल को सर्च करने के काम आएंगे। की-वर्ड जोड़ने के लिए- Channel Settings-> Advanced section पर जाना होगा। की-वर्ड्स आपके वीडियो कंटेंट के हिसाब से होने चाहिए।