आज हम बात करने जा रहे हैं यू ट्यूब से पैसे कमाने के बारे में। यू ट्यूब में आप अपनी बनाई हुई वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। आप को बस जरूरत है कुछ जानकारी की जो की हम आज आपको इस ब्लॉग के माध्यम से दे रहे हैं
( READ:- How To Earn $100 Per Day With Google AdSense इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए)
अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन है तो यू ट्यूब की मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं वो भी बिना किसी इनवेस्टमेंट के, जी हां दोस्तों वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू ट्यूब में खास इसके लिए एक पार्टनरशिप प्रोग्राम भी है। इस प्रोग्राम का हिस्सा बन कर आप अपने वीडियो से पैसे कमा सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत आप अपने वीडियो को ऑनलाइन अपलोड कर पैसे कमा सकते हैं बशर्ते आपके वीडियो ओरीजनल होने चाहिए न कि किसी दूसरी साइट द्वारा कॉपी किए हूए। इसके लिए यूजर को सबसे पहले यू ट्यूब पार्टनर शिप फार्म भरना होगा। चिंता मत करिए इस प्रोग्राम को ज्वाइंन करने के लिए कोई भी फीस यानी शुल्क नहीं देना होगा।
गूगल एडसेंस में अकांउट बना कर भी सीधे अपने चैनल पर एड्स लगाई जा सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे की यू ट्यूब हमे पैसा क्यों देगा ? जो कंपनिया यू ट्यूब को एड्स प्लेस करने के लिए पैसा देती हैं उन कंपनियों की एड्स हमारे चैनल में डिस्पले होगी और उन एड्स पर क्लिक होने से हमें पैसा आएगा। यू ट्यूब कुछ प्रतिशत पैसा अपने पास रखता है और कुछ हमें देता है।