Ab Bolega India!

How To Earn $100 Per Day With Google AdSense इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए

Google-Adsense-1

How To Earn $100 Per Day With Google AdSense: शायद आपको यह जानकार हैरानी होगी की आप गूगल एडसेंस से 100, 200 या 300 डॉलर प्रति दिन कम सकते है, और ऐसा करना बहुत मुश्किल नहीं है।

कई ब्लॉगर्स और वेबसाइट के मालिक इससे भी जयादा पैसा कम रहे है और आप भी ऐसा कर सकते हैं। आपको ये करने के लिए बस  जरूरत है तो अच्छे कंटेंट की। 

गूगल एडसेंस से पैसा कमाने से पहले आपको गूगल पर उपयोग होने वाले शब्दों का अर्थ मालूम होना चाहिए। तो आइये सबसे पहले इन शब्दों का मतलब जानते है।

Google Adsense: गूगल एडसेंस एक विज्ञापन प्रोग्राम है जिसके तहत आपको अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखने के बदले गूगल आपको पैसे का भुगतान करता है और फ़िलहाल उपलब्ध सभी विज्ञापन प्रोग्राम में से गूगल एडसेंस सबसे बेहतर है

(READ:- How To Earn Money Through YouTube Videos यू-ट्यूब से कमाए लाखों रूपए)

CTR: आपके AD पर क्लिक होने की दर अलग-अलग Ad Impressions  की संख्या से AD Clicks की संख्या है। आप हर पेज  पर 3 ऐडसेंस AD लगा सकते है 1 पेज पर 3 AD – 3 Impressions के बराबर है।

CTR = Clicks / Ad Impressions X 100

मान लीजिए आपको 500 Ad Impressions से 5 क्लिक मिलते है तो आपका CTR 1% (5 / 500X100) होगा।

CPC: Cost-Per-Click जब कोई Visitor आपकी वेबसाइट पर लगी AD पर Click करता है तो उससे आपको Earning होती है। आमतौर पर CPC का रेट Advertiser ही निश्चित करता है। जितने ज्यादा AD पर Click होंगे उतनी ज्यादा ही आपकी Earning होगी।  Advertiser हमेशा CPC के द्वारा आपको पैसे देने में Interested होता है

CPM: CPM means “Cost Per 1000 Impressions

कभी-कभी Advertiser CPC के बजाय CPM AD के लिए चुनते हैं इसकी कीमत 1000 Impressions के अनुसार निश्चित की जाती है। इसमें Advertiser आपको Per 1000 Impression Pay करता है।आसान गणना केलिएहम ये Figures मान सकते है।आप इच्छित परिणाम के लिए अपने दम पर मापदंडों में हेरफेर कर सकते हैं।

अब सवाल ये है की आप 100 डॉलर प्रति दिन कैसे कमाए।

सबसे पहले हम ये सुनिश्चित कर ले की हुमरि वेबसाइट सभी प्लेटफार्म पर चलती है। प्लेटफॉर्म का मतलब है की मोबाइल, टेबलेट, डेस्कटॉप आदि पर।  इसके लिए हमारी वेबसाइट रेस्पोंसिवे होनी चाहिए। जिसकी वजह से वो सभी पलटफ़ॉर्म पर खुल सके। ज्यादातर लोगो को इसके बारे में नहीं पता, वो अपनी वेबसाइट बनवाते है और डेस्कटॉप पर चेक कर लेते है। लेकिन दोस्तों आज के समय में वेबसाइट डेस्कटॉप से जयादा मोबाइल और टेबलेट पर देखी जाती है।

(READ:- Disable Delete Browser History इंटरनेट एक्सप्लोरर से ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटाने से कैसे रोकें)

अब हम मान लेते है की आपकी साइट रेस्पोंसिव है और आपका CTR 1% है और CPC $ 0.25 है। जो आंकड़े हम मान रहे है वही आंकड़े ज्यादातर ब्लॉगर्स को आम तौर पर मिलता है।

प्रति दिन 100 डॉलर कमाने के लिए आपको 40000 Page View , 400 Click (1% CTR)  और $ 0.25 CPC चाहिए।  40,000 पेज View के लिए कम से कम आपकी वेबसाइट पर 500 या अधिक  लेख होने चाहिए। हर रोज इतने पेज View के लिए आपको 80 पेज View per article मिलना जरुरी है। 

मान लीजिये आपका CPM Rate .5$ है और आपके दिन के 40000 पेज View  है तो आप 60 डॉलर पार्टी दिन कमा सकते है। इसको आसानी से समझने के लिए आप मान लीजिये आपके 40000 पेज View है और प्रत्येक पेज पर तीन AD लगी है तो 40000 * 3 = 120000 इम्प्रैशन

तो CPM 120 * .5$ = 60 डॉलर

गूगल एडसेंस के आलावा आप BuySellAds.com के माध्यम से आप 40000 पेज View से औसतन माह 6,000 डॉलर कमा सकते हैं। बहुत सारे वेबसाइट मालिक गूगल एडसेंस के साथ BuySellAds.com को Use करते है और प्रति माह 6,000 डॉलर से  8000 डॉलर कमाते है। इस तरह से आपकी दैनिक कमाई (6000/30 = 200) $ 200 हो जाएगी।

Affiliate Marketing इसमें आप E commerce Site के AD अपनी वेबसाइट पर लागते है। Affiliate Marketing में आप प्रत्येक सेल पर कमीशन कमाते हो। तो इससे भी आप 40000 पेज View के साथ प्रति दिन 40 से 80 डॉलर कमा सकते हैं।

इस तरह 40,000 पेज View से प्रति दिन आपकी कुल कमाई $ 100 + $ 40 + $ 200 + ४० $ = $ 380 है। ये कमाई बस 40000 पेज view के साथ है जो की बहुत आसान है।

प्रति  दिन  380 प्रति माह 11,400 $ (380X30 = 11,400) या प्रति वर्ष $ 136,800 (= 136,800 11,400X12) का अर्थ है। यह एक करियर के रूप में बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है।

गूगल ऐडसेंस से 100 डॉलर प्रति दिन की कमाई करने में आपको बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा। बहुत सारे ब्लॉगर्स 1000 article के दम पर ही इतना पैसा कम रहे है। इसके लिए आपको अच्छे articleऔर गूगल एडसेंस पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है 

Exit mobile version