गूगल एडसेंस के आलावा आप BuySellAds.com के माध्यम से आप 40000 पेज View से औसतन माह 6,000 डॉलर कमा सकते हैं। बहुत सारे वेबसाइट मालिक गूगल एडसेंस के साथ BuySellAds.com को Use करते है और प्रति माह 6,000 डॉलर से 8000 डॉलर कमाते है। इस तरह से आपकी दैनिक कमाई (6000/30 = 200) $ 200 हो जाएगी।
Affiliate Marketing इसमें आप E commerce Site के AD अपनी वेबसाइट पर लागते है। Affiliate Marketing में आप प्रत्येक सेल पर कमीशन कमाते हो। तो इससे भी आप 40000 पेज View के साथ प्रति दिन 40 से 80 डॉलर कमा सकते हैं।
इस तरह 40,000 पेज View से प्रति दिन आपकी कुल कमाई $ 100 + $ 40 + $ 200 + ४० $ = $ 380 है। ये कमाई बस 40000 पेज view के साथ है जो की बहुत आसान है।
प्रति दिन 380 प्रति माह 11,400 $ (380X30 = 11,400) या प्रति वर्ष $ 136,800 (= 136,800 11,400X12) का अर्थ है। यह एक करियर के रूप में बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है।
गूगल ऐडसेंस से 100 डॉलर प्रति दिन की कमाई करने में आपको बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा। बहुत सारे ब्लॉगर्स 1000 article के दम पर ही इतना पैसा कम रहे है। इसके लिए आपको अच्छे articleऔर गूगल एडसेंस पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है