How to create Google Adsense Account – गूगल एडसेंस एक विज्ञापन प्रोग्राम है जिसके तहत आपको अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के बदले गूगल आपको पैसे का भुगतान करता है। फ़िलहाल उपलब्ध सभी विज्ञापन प्रोग्राम में से गूगल एडसेंस सबसे बेहतर है और अगर आप एक अच्छी वेबसाइट के संचालक है, और अच्छे खासे विज़िटर्स आपकी वेबसाइट विजिट करते है तो आप एक अच्छी ऑनलाइन कमाई का जरिया इस से बना सकते है। अब तो यह हिंदी में लिखे जा रहे ब्लॉग और वेबसाइट के लिए भी उपलब्ध है। आईए देखें यह खाता कैसे बनाया जा सकता है।
आपको ज़रुरत होगी
- एक सत्यापित Google ईमेल अकॉउंट
- चालू इंटरनेट वाले कंप्यूटर की
- एक ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग की जिसके कोड/ रूपरेखा में परिवर्तन की आपको अनुमति हो
- एक मान्य डाक पता, जिस पर आपको अपने बैंक चेक प्राप्त होंगें।
- एक मोबाइल नंबर