Disable Delete Browser History इंटरनेट एक्सप्लोरर से ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटाने से कैसे रोकें

Disable Delete Browser History

How to Disable Delete Browser History in Internet Explorer: अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी अनुपस्थिति में आपके परिजनों अथवा ऑफिस मेम्बर्स ने इंटरनेट पर क्या सर्फ़ किया तो ये पोस्ट आपके लिए काफी सहायक होगी। वैसे आमतौर पर लोग इंटरनेट यूज करके इंटरनेट एक्सप्लोरर से ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटा देते हैं ताकि उनके बोस या परिजनों को ये न पता चल सके कि उनकी उनुपस्थिती में आपने इंटरनेट पर क्या सर्फ़ किया।

इंटरनेट एक्सप्लोरर से ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटाने से इस प्रकार रोका जा सकता है-

  1. सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाकर Run कमांड चुने।
  2. फिर यहाँ msc  टाइप करें।
  3. फिर यहाँ से Local Computer Policy चुनें, इसके बाद Computer Configuration पर डबल क्लिककरें, अब पुनः उपस्थित विकल्पों में से Administrative Templates पर डबल क्लिक करें, फिर यहाँ Windows Components पर डबल क्लिक करें, अब पुनः Internet Explorer पर भी डबल क्लिक करें और अंत में यहाँ उपस्थित विकल्पों में से Delete Browsing History पर डबल क्लिक करें।
  4. यहाँ आपको सबसे ऊपर एक विकल्प मिलेगाTurn off “Delete Browsing History” Functionality इस विकल्प पर राईट क्लिक कर Properties आप्शन चुनें फिर यहाँ अब यहाँ enabled वाले रेडिओ बटन को चेक करके ओके पर क्लिक करें।

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …