Hindi Moral Stories: दोस्तों आप दुनिया के सबसे अमिर इन्सान को जानते ही होगे उनका नाम है ‘बिल गेट्स’, एक दिन बिल गेट्स् एक होटल उनके दोस्त के साथ मै खाना खाने गये, खाना खाने बाद वह काम करने वाला वेटर बिल लेकर आया तभी बिल गेट्स् ने खाये हुये खाने का बिल दिया और साथ मे अच्छी सर्विस देने के लिए वेटर 10 डॉलर टिप भी दी, और वहा से निकालने लगे लेकिन वेटर उनके तरफ देखता रहा और वो बात गेट्स के समज में आयी बिल गेट्स् ने इसके लिये वेटर को पूछा – क्यू भाई क्या हुआ तुम मुझे ऐसे घुर क्यू रहे हो…. ?
तो वेटर ने जवाब दिया – की अभी कुछ दिन पहले की ही बात है हमारे यहाँ इसी होटल में आपकी बेटी आयी थी उसने और उसके कुछ दोस्तों ने यहाँ खाना खाया था, और जाते वक्त मुझे टिप में 100 डॉलर दिये थे, और आप उनके पिता दुनिया के सबसे अमीर इन्सान होकर भी मुझे केवल 10 डॉलर टिप दी है.
तभी थोडा हसकर बिल गेट्स् जी ने जवाब दिया – हां भाई, क्योकि वो दुनिया के सबसे आमिर इन्सान कि बेटी है और मै एक गरीब इन्सान का बेटा हूं.
मुझे मेरा अतीत हमेशा याद रहता है, क्योकि वह मेरा मार्गदर्शक है और मैं उसे कभी नहीं भूलता.