Hindu Rituals and Science जानिये क्यों है भारतीय संस्कृति सर्वोत्तम

 Food_Thali
भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से

जब भी कोई धार्मिक (Religious) या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।

वैज्ञानिक तर्क 

तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल (Acidity) की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।

Check Also

जनेऊ क्या है और इसकी क्या महत्वता है?

॥भए कुमार जबहिं सब भ्राता। दीन्ह जनेऊ गुरु पितु माता॥ जनेऊ क्या है : आपने …