डॉ.शम्भुनाथ तिवारी का जन्म 11जुलाई 1962 को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ।
शिक्षा: बी.ए.(इलाहाबाद विश्वविद्यालय-1981), एम.ए.(हिंदी), जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (1988) से प्रथम श्रेणी में प्रथम रहकर स्वर्णपदक प्राप्त । यूजीसी, नई दिल्ली से जे.आर.एफ.(नेट) उत्तीर्ण कर जे.एन.यू. नई दिल्ली से प्रोफेसर नामवर सिंह के निर्देशन में एम.फिल.(1992), एवं पीएच.डी.(1995)
शोधकार्य: यू.जी.सी. की लघुशोध परियोजना के क्रम में राजस्थान का हिंदी बालसाहित्य विषय पर शोधकार्य(2007)।
प्रकाशित कृतियाँ: मिश्रबंधु और हिंदी आलोचना (2005 ), समीक्षाग्रंथ, पंचशील प्रकाशन, जयपुर ( राजस्थान ), मेघदूत के काव्यानुवाद ( 2005 ), समीक्षाग्रंथ, देवनागर प्रकाशन, जयपुर ( राजस्थान ), आधुनिक काव्य ( 2007 ), एम. ए.(दूरस्थ शिक्षा ) के लिए पाठ्यग्रंथ, जैन विश्वभारती संस्थान ( डीम्ड यूनिवर्सिटी ), लाडनूँ ( राजस्थान ), प्राचीन काव्य (2008), एम.ए. (दूरस्थ शिक्षा), के लिए पाठ्यग्रंथ, जैन विश्वभारती (डीम्ड यूनिवर्सिटी ), लाडनूँ ( राजस्थान ), धरती पर चाँद (2008 ), शोध और समीक्षा के विविध आयाम (2013) बालकाव्य संग्रह, हिंदी साहित्य निकेतन (उत्तर प्रदेश), परिंदे की उड़ान (ग़ज़ल संग्रह ) प्रकाशनाधीन।
अन्य प्रकाशन/संपादन: अभिनव भारती (शोध पत्रिका )अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग की शोध पत्रिका के अंक 2011 का संपादन । अभिनव भारती (शोध पत्रिका के अंक 2010 का सह-संपादन । हिंदी भाषा पर लगातार चार वर्षों तक भाषा परिष्कार नाम से शोधपरक कॉलम प्रकाशित ।हिंदी की महत्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाओं में शोधपरक, समीक्षात्मक लेख, व्यंग्य, कविताएँ,गीत, ग़ज़ल आदि निरंतर प्रकाशित । उर्दू के अनेक मयारी रिसालों में ग़ज़ले ( उर्दू स्क्रिप्ट में ) प्रकाशित । देश की कमोबेश सभी बाल पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित । हिंदी-उर्दू के राष्ट्रीय संकलनों में रचनाएँ संकलित ।
अन्य उपलब्धियाँ: हिंदी के राष्ट्रीय सेमिनार में शोधपत्र प्रस्तुत । दूरदर्शन के उर्दू-हिंदी कार्यक्रमों में रचनाएँ प्रकाशित । आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों से कविताएँ / वार्ताएँ प्रकाशित । राजस्थान उर्दू अकादमी के सदस्य के रूप में मनोनयन (2007-2010 )। हिंदी के साथ उर्दू, अँगरेजी, संस्कृत, राजस्थानी का ज्ञान ।
अवार्ड/सम्मान/पुरस्कार: भारत सरकार के माईनॉरिटी कमीशन द्वारा उर्दू भाषा सर्वेक्षण के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत(2014)।राजस्थान साहित्य अकादमी ,उदयपुर द्वारा वाल साहित्य लेखन के लिए धरती पर चाँद पुस्तक पर शम्भुदयाल सक्सेना पुरस्कार (20110) , सर्जनात्मक संतुष्टि संस्थान ,जोधपुर (राजस्थान ) द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान (2009) ,जिला साहित्कार परिषद,भीलवाड़ा (राजस्थान) द्वारा सर्जन सम्मान(2009) ,विनायक विद्यापीठ,भूणास(राजस्थान) द्वारा साहित्यकार सम्मान(2009),अखिल भारतीय कविपीठ, लखनऊ द्वारा शारदा सम्मान (2007),भारतीय कल्याण परिषद,कानपुर (उत्तर प्रदेश ) द्वारा सम्मानित(2001),हिंदी अकादमी ,दिल्ली द्वारा सम्मान और मेडेल (1988),यू.जी.सी.,नई दिल्ली द्वारा जे.आर.एफ.(जूनियर रिसर्च फेलोशिप) एवार्ड (1988) ।
पूर्व नियुक्तियाँ /पदस्थापन: अरुणाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग से चयनोपरांत जे.एन.गवर्नमेंट कालेज.पासीघाट में लेक्चरर (हिंदी )के रूप में कार्य(1992-1994), मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग, इंदौर से चयन के पश्चात्, शासकीय महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में पदस्थ (1994 -1995), राजस्थान लोकसेवा आयोग से चयन एवं एम.एल.वी.राजकीय महाविद्यालय. भीलवाड़ा (राजस्थान) में लेक्चरर/ एसोशिएट प्रोफेसर के रूप में कार्य (1995-2010) , वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश ) के हिंदी विभाग में एसोशिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत ।