Ab Bolega India!

कहाँ है भगवन

नेपाल हिला, भारत हिला और हिल गया पाकिस्तान,
न मसीह आए, न अल्लाह आए और कहाँ गए भगवान ?

हैं कौन हिन्दू, कौन ईसाई और कौन है मुसलमान,
प्रकृति के आगे है बेबस हर इंसान ।।

हैं समान सब उसकी नजर में,
वहाँ नहीं चलता बाइबल, वेद और कुरान।

मत उलझ इस पाखण्ड में,
अब तो जाग जा ए मूर्ख इंसान ।।

Exit mobile version