कहाँ है भगवन

नेपाल हिला, भारत हिला और हिल गया पाकिस्तान,
न मसीह आए, न अल्लाह आए और कहाँ गए भगवान ?

हैं कौन हिन्दू, कौन ईसाई और कौन है मुसलमान,
प्रकृति के आगे है बेबस हर इंसान ।।

हैं समान सब उसकी नजर में,
वहाँ नहीं चलता बाइबल, वेद और कुरान।

मत उलझ इस पाखण्ड में,
अब तो जाग जा ए मूर्ख इंसान ।।

Check Also

Hindi Whatsapp Status – Best Whatsapp Status

Hindi Whatsapp Status – Best Whatsapp Status  1. दिल जिससे ज़िंदा है वो तमन्ना तुम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *