Ab Bolega India!

हमने किए जो वादे

हमने किए जो वादे उन्‍हे तोड़ते नही
कितनी भी मुश्किलें हो चाहें छोड़ते नही ।

टूटे दिलों को जोड़ना तो रब का काम है
बंदे ही दिल किसी का हम तोड़ते नही ।

गैरों की बात छोड़िये अपने भी कम नही
मौका जिसे मिले वो उसे छोड़ते नही ।

हमको बुजुर्गो ने सिखाये है कायदे
बेमेल रिश्‍ते हम कभी जोड़ते नही ।

Exit mobile version