Ab Bolega India!

दुनिया में तेरा हुस्न

दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे,
सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे,

और भी दुनिया में आएंगे आशिक कितने,
उनकी आंखों में तुमको देखने की चाहत रहे,

इश्क के तमाशे में हमेशा तेरे किरदार से ,
दर्द और खामोशी के अश्कों की शिकायत रहे,

खुमारियों के चंद लम्हों का है तेरा सुरूर,
उसमें डूबकर मरने से दिल को राहत रहे..

Exit mobile version