Ab Bolega India!

मुझसे पूछा किसी ने

मुझसे पूछा किसी ने दिल का मतलब
मैने हँस कह दिया ठिकाना तेरा.

जब पूछा सुहानी शाम किसे कहते हैं,
मैने इतरा के कह दिया चाहना तेरा.

उसने पूछा के बताओ ये क़यमत क्या है,
मैने घबरा क कह दिया रूठ जाना तेरा.

मौत कहते हैं किसे जब मुझसे पूछा,
मैं आँखें झुका कर कहा छोड़ जाना तेरा.

Exit mobile version