Hindi Whatsapp Status – Best Whatsapp Status

Krishan-Bhajan-17

31. छू जाते हो मुझे !
कितनी दफ़े, तुम , यूं ही खवाब बनके,……..
कौन कहता है, मुलाकात नहीं होती

32. एक तरफा मोहब्बत का अपना मजा है..
न छोड़ जाने का डर न किसी के पास आने की चाहत..

33. कभी ख्वाब बनकर, कभी खयाल बनकर,
कोई इन आंखों में सारी रात टहलता है….

34. दील में मेरे अजब सी कयू धकधक हो रही हैं ।
कल मीले थे तुम और खुशी अबतक हो रही हैं ।

35. मैंने कब तुम से मुलाकात का वादा चाहा
मैंने दूर रहकर भी तुम्हे हद से ज्यादा चाहा…

36. ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये..!
इश्क़ और इबादत में नीयत साफ़ रखिये…!!

37. तकिये के नीचे दबा के रखे है तुम्हारे खयाल…
एक तस्वीर, बेपनाह इश्क और बहूत सारे साल…

38. उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने …
और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे …

39. ये कमबख्त दिल ही मेरा इश्क करने के काबिल नही,,,
वरना मुजसे दिल लगा कर कोइ बेवफा क्यों हो जाता…

40. दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास काफी है

Check Also

नकाब मे निकली….

घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली…. सारी गली उनके पीछे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *