Hindi Whatsapp Status – Best Whatsapp Status
1. दिल जिससे ज़िंदा है
वो तमन्ना तुम ही तो हो…
2. कितना प्यार है तुमसे वो लफ्ज़ो के सहारे कैसे बताऊ,
महसूस कर मेरे एहसास, गवाही कहाँ से लाऊ…
3. तुझे कहीं और तालाशु भी कैसे?
जब तू बसता मेरी रूह में है…
4. ना रात कटती है और ना जिन्दगी
एक शख्स मेरे वक्त को इतना धीमा कर गया…
5. तुम में ‘तुम’ जितने हो,
उतना मैं में ‘मैं’ क्यों नहीं..??
इश्क ‘तुम’ ने किया, इश्क ‘मैं’ ने किया..
फिर इस इश्क में गिरफ्तार ‘मैं’, ‘तुम’ क्यों नहीं..???
6. ज़िन्दगी में एक-दूसरे का होना जरुरी नहीं,
एक-दूसरे के लिए होना जरुरी है…
7. गजब की चीज है तुम्हारी मुस्कुराहट भी….
कमबक्त कातिल भी है, और गम की दवा भी..
8. तु ज़ाहिर है लफ्जों में मेरे..
मैं ग़ुमनाम हूँ ख़ामोशियों में तेरी।।
9. अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे ।
मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले ।।
10. तेरे नाम को अपनी रूह में उतार लू, जिन्दगी तेरी चाहत के रंग में सवार लू…
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह, की सारी उम्र एक मुलाकात में गुजार लू…