Ab Bolega India!

स्वर्ग और पृथ्वी में फर्क!

एक आदमी ने भगवान की बहुत आराधना की तो भगवान उस से प्रसन्न हो गए और उसके समक्ष प्रकट हुए तो वह आदमी भगवान् से बोला,”क्या मै एक सवाल पूछ सकता हूं?”

भगवान ने कहा, “पूछो”।

आदमी: “हे भगवान… करोड़ो साल मतलब तुम्हारे लिए कितने है?”

भगवान: करोड़ो साल मेरे लिए एक सेकंड के बराबर हैं।

उस आदमी को बहुत आश्चर्य हुआ। फिर उस आदमी ने आगे पूछा, “भगवान, करोड़ो रुपये की तुम्हारे लिए कितनी अहमियत रखते हैं?”

भगवान ने कहा, “करोड़ो रुपये मेरे लिए सिर्फ एक पैसे के बराबर हैं”।

आदमी: हे भगवान, तो क्या तुम मुझे एक पैसा दे सकते हो?

भगवान: जरुर. . .सिर्फ एक सेकंड रुको।

Exit mobile version