पप्पू: मैम, May I Go to Washroom (क्या मैं शौचालय जा सकता हूँ?)।
मैडम गुस्से में, “हिंदी नहीं आती? हिंदी के पीरियड में जो भी बात करनी है हिंदी में किया करो।
पप्पू: बहनजी, पेशाब कर आएं?
मैडम: ठीक है जाओ।
दूसरे दिन अंग्रेजी की क्लास में।
पप्पू: बहनजी, पेशाब कर आएं?
मैडम गुस्से में, “अंग्रेजी में नहीं बोल सकते, जब अंग्रेजी का पीरियड हो तो हर बात अंग्रेजी में ही पूछोगे…समझे?
पप्पू: ओके मैम, May I Go to Washroom (क्या मैं शौचालय जा सकता हूँ?)?
मैडम: ओके।
पप्पू ने सीख ले ली कि अब वो किसी मैडम को शिकायत का मौक़ा नहीं देगा और तीसरे दिन संगीत की क्लास में सुसु आने पर शिक्षिका से बोला।
पप्पू गाना गाते हुए ,”याई रे, याई रे, जोर से सुसू आई रे।”