अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखकर पिता बोले, ‘तुम्हें परीक्षा में इतने कम नंबर कैसे आए हैं?’
बेटा – गैरहाजिर रहने के कारण।
पिता – तो क्या तुम परीक्षा के दौरान गायब हो गए थे।
बेटा – नहीं! मेरे पास बैठा पढ़ाकू लड़का उस दिन गायब था।
***
टीचर (छात्रों से) – बच्चो, बताओ सबसे बाद में आने वाले दांतों को क्या कहते हैं?
एक छात्र – जी, नकली दांत।
***
चंपू (अंकल से)- आप जानते हैं मेरे पिताजी बहुत डरपोक हैं।
अंकल – वह कैसे?
चंपू – वे जब भी रोड पार करते हैं, तो मेरी अंगुली पकड़ लेते हैं और कहते हैं प्लीज छोड़ना मत।