आलिया के ख्याल

रिपोर्टर – क्या 40 के बाद औरतों को ब्वॉयफ्रेंड बनाने चाहिए?

आलिया- मेरे ख्याल से नहीं। क्योंकि मेरे हिसाब से 40 बॉयफ्रेंड्स काफी हैं।
***
आलिया- तुमने मुझे धोखा दिया है।

दुकानदार- नहीं, मैंने तो आपको अच्छा रेडियो दिया था।

आलिया- झूठे।रेडियो के लेबल पर लिखा है मेड इन जापान, लेकिन जब मैंने बजाया तो आवाज आई, ‘यह ऑल इंडिया रेडियो है।’
***
पर्यटक: मेडम यह हडि्डयों का ढांचा किसका है?

आलिया-एक बूढ़े राजा का।

पर्यटक-और यह छोटा वाला हडि्डयों का ढांचा किसका है?

आलिया-यह इसी राजा का है जब वह छोटा था।

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *