Ab Bolega India!

मोटर साइकिल का स्टैंड कहां है?

एक आदमी फिल्म देखने जा रहा था। उसने मोटर साइकिल पर बैठे-बैठे ही सिनेमा हॉल के सामने खड़े छगन से एक सवाल पूछा।

आदमी- भाईसाहब, क्या आप बता सकते हैं कि मोटर साइकिल का स्टैंड कहां है?

छगन- भाईसाब,पहले आप अपना नाम बताइए?

आदमी- रमेश।

छगन- आपके माता-पिता क्या करते हैं?

आदमी- क्यों? भाईसाहब मैं लेट हो जाऊंगा और फिल्म शुरू हो जाएगी।

छगन- तो जल्दी बताओ?

आदमी- मेरी मां एक डॉक्टर हैं और पिताजी इंजीनियर हैं। अब बता दीजिए कि मोटरसाइकिल का स्टैंड कहां है?

छगन- आपके नाम कोई जमीन-जायजाद है?

आदमी- हां,गांव में एक खेत मेरे नाम है? प्लीज भाईसाहब, अब बता दीजिए स्टैंड कहां है? मुझे गाड़ी खड़ी करनी है।

छगन- आखिरी सवाल, आप पढ़े-लिखे हो?

आदमी- जी हां, मैं एमबीए कर रहा हूं। अब बताइए जल्दी से।

छगन- भाईसाहब, देखिए आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है, आपके माता-पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं, आप खुद भी इतने पढ़े-

लिखे हैं पर मुझे अफसोस है कि आप इतनी सी बात नहीं जानते कि मोटर साइकिल का स्टैंड उसके नीचे लगा होता है। एक बड़ा और एक

साइड वाला!

Exit mobile version