स्मार्ट छगन दो टिकट लेकर ट्रेन में सवार हुआ। टिकट चेकर ने टिकट मांगा तो उसने दोनों दिखा दिए।
टिकट चेकर – दो टिकट खरीदने की क्या जरूरत थी?
छगन – मान लीजिए अगर एक टिकट खो जाए तो कम से कम दूसरा तो रहे आपको दिखाने के लिए!
टिकट चेकर – अगर दोनों खो गए तो?
छगन – तो भी कोई बात नहीं, मेरे पास मंथली पास भी है।