जो और वो

जापान में दो दोस्त थे। एक का नाम
था ‘जो’ और दूसरे का नाम था ‘वो’।
एक दिन ‘जो’ के पास जिन्न आ गया
तो उसने डर कर ‘वो’ को आवाज
दी। ‘वो’ भागकर आया और जिन्न
को देखकर मर गया। बस उसी दिन
से सभी कहते हैं-
‘जो’ डर गया, ‘वो’ मर गया!

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *