Ab Bolega India!

इन लाशों का क्या करूं?

एक आदमी ने अपने घर पर फोन किया तो फोन पर एक अनजान महिला की आवाज आई। वह घर की नई नौकरानी थी।

आदमी – आप कौन?

नौकरानी – मैं घर की नौकरानी बोल रही हूं।

आदमी – लेकिन हमारे घर में तो कोई नौकरानी नहीं है।

नौकरानी – मुझे घर की मालकिन ने आज सुबह ही नौकरी पर रखा है।

आदमी – अच्छा ठीक है। इस वक्त तुम्हारी मालकिन कहां हैं? मुझे उनसे बात करनी है।

नौकरानी – वह तो बेडरूम में हैं, अपने पति के साथ।

आदमी (गुस्से में) –  क्या? पति के साथ? पर उसका पति तो मैं हूं…! अच्छा तो सुनो क्या तुम पचास हजार रुपए कमाना चाहोगी?

नौकरानी – हां, पर मुझे करना  क्या होगा?

आदमी – तुम मेरी अलमारी से

बंदूक निकालो और उस औरत व उसके साथ जो आदमी है, उसे गोली से उड़ा दो।

(नौकरानी ने फोन नीचे रख दिया। आदमी ने पहले कदमों की और फिर दो गोलियां चलने की आवाज फोन पर सुनी। फिर नौकरानी ने वापस फोन उठाया।)

नौकरानी – इन लाशों का क्या करूं?

आदमी -उन्हें स्वीमिंग पूल में डाल दो।

नौकरानी – पर आपके घर में तो स्वीमिंग पूल नहीं है।

आदमी – क्या यह 2451452 है?

नौकरानी – नहीं यह तो 2451451 है।

आदमी – ओह सॉरी, रॉन्ग नंबर..!

Exit mobile version