विश ही काफी नहीं

एक लड़की स्कूटी से जा रही थी। स्कूटी का टायर भैंस के गोबर के बीच में से गुजर गया। वहां कुछ लड़के खड़े थे। उन्होंने उसे छेड़ने के लिए तालियां बजाईं और बोले, ‘ओहो, केक कट गया, हैप्पी बर्थ-डे टू यू।’ लड़की रुकी और बोली, ‘सिर्फ विश करने से काम नहीं चलेगा। आपको केक भी खाना पड़ेगा।’

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …