1. वॉट्सएप इतना महंगा क्यों बिका था?
क्योंकि उसने इंसानी इतिहास की सबसे बड़ी समस्या हल कर दी, ‘बात भी हो जाए और आवाज भी न आए।’
***
2. एक अंधा पुलिस में भर्ती होने के लिए आया। अधिकारी ने पूछा, ‘तुम पुलिस ही में क्यों भर्ती होना चाहते हो?’
अंधा: ‘अंधा’धुंध फायरिंग करने के लिए।
***
3. पिंकू की स्कूल में 100 मीटर रेस हो रही थी जिसमें वह भी भाग ले रहा था। टीचर ने रेस शुरू करने के लिए आवाज दी, ‘एक… दो… तीन… गो!’ सभी छात्र दौड़ने लगे लेकिन पिंकू अपनी जगह पर ही खड़ा रहा। टीचर ने पिंकू से पूछा, ‘तुम क्यों नहीं दौड़े?’
पिंकू ने जवाब दिया, ‘सर आपने ही तो कहा, एक… दो… तीन… गो.. और मैं तो चार नंबर पर खड़ा हूं।’