अबे, क्या कर रहे हों?

मिंटू अमेरिका में था। एक बिल्डिंग में आग लग गई। मिंटू ने फायरब्रिगेड वालों से कहा, ‘तुम लोग एक-एक आदमी को नीचे फेंको। मैं कैच कर लूंगा।’

उन्होंने पहले एक लड़का फेंका, फिर एक लड़की और फिर एक महिला। मिंटू ने सबको कैच कर बचा लिया। फिर फायरब्रिगेड वालों ने एक बहुत काले आदमी को नीचे फेंका। मिंटू ने उसे छोड़ दिया और चिल्लाया, ‘अबे, जो जल गए हैं उन्हें मत फेंकों!’

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …