छगन ने मोबाइल कस्टमर केयर पर फोन किया। लड़की ने फोन उठाया।
लड़की : कस्टमर केयर में आपका स्वागत है। मैं आपकी क्या सहायता कर सकती हूं?
छगन : क्या आप शादी करना चाहती हैं मुझसे?
लड़की : जी आपने गलत नंबर लगाया है सर।
छगन : नहीं मैंने सही नंबर लगाया है। आप शादी करेंगी?
लड़की : जी नहीं, मैं शादी में इंटरेस्टेड नहीं हूं।
छगन : सुन तो लीजिए एक बार।
लड़की : नॉट इंटरेस्टेड।
छगन : लव मैरिज करेंगी तो हनीमून स्विट्जरलैंड में और अरेंज मैरिज करेंगी तो पैरिस।
लड़की : जी मैं आपसे शादी करना ही नहीं चाहती तो आप ऑफर क्यों दे रहे हैं?
छगन : कोर्ट मैरिज सिर्फ 10 हजार में हो जाएगी।
लड़की : आपको समझ नहीं आता कि मुझे शादी नहीं करनी है। फिर भी ऑफर दिए जा रहे हैं।
छगन : अब पता चला मैडम हमारा दर्द जब आप हमें बिना इंटरेस्ट के ऑफर पर ऑफर दिए जाती हैं।