ये बीवियां भी ना…

एक आदमी ने 350 सीसी की बुलेट खरीदी। लेकिन जब वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर होता था तो उसे शोर के कारण कुछ सुनाई नहीं देता था। उसने अपनी बुलेट बेचकर 100 सीसी की बाइक खरीदी। फिर उस आदमी की उसी लड़की से शादी हो गई। और आज उसके पास 500 सीसी की बाइक है।
***
एक आदमी ने रात में एक सपना देखा कि उसकी पत्नी उसे जूतों से मार रही है। दूसरे दिन उसने अपना बैंक अकाउंट बंद कर दिया। क्योंकि बैंक पर लिखा था, ‘हम आपके सपनों को हकीकत में बदल देंगे!’

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …