तीन लोग स्वर्ग के दरवाजे पर खड़े थे : पुजारी, डॉक्टर और टीचर।
भगवान : सिर्फ एक ही सीट खाली है स्वर्ग में। तो सभी स्वर्ग में सीट पाने के लिए वजह बताओ।
पहला : मैं पुजारी था। मैंने सारी उम्र आपकी सेवा की है।
दूसरा : मैं डॉक्टर था। मैंने सारी उम्र लोगों की सेवा की है।
तीसरा : मैं तो सिर्फ टीचर था और मैंने पढ़ाने के साथ-साथ जनगणना, चुनाव, सेमीनार, यूनिवर्सिटी परीक्षा, पल्स पोलियो में ड्यूटी की।
इसके अलावा स्पोर्ट्स इवेंट, हायर सेकंडरी परीक्षा, हाईस्कूल परीक्षा, पशु गणना, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, छात्रवृत्ति, मासिक परीक्षा में…
भगवान : बस कर पगले, अब रुलाएगा क्या? चल अंदर आ जा।