मंगलू कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचा।
अमिताभ (मंगलू से) : मंगलू जी, आपके भाई का नाम क्या है?
मंगलू : ऑप्शन तो दीजिए।
अमिताभ : हाहाहा.. चलिए ऑप्शन दे देता हूं। ए – मोनू, बी – राजू, सी – मेवालाल या फिर डी – छगन।
मंगलू : जी मैं 50-50 लाइफलाइन इस्तेमाल करना चाहूंगा।
अमिताभ : ओके.. अब बचे हैं ए – मोनू या फिर डी – छगन।
मंगलू : मैं ऑडियंस पोल लाइफलाइन लूंगा।
अमिताभ : ओके, 75% का कहना है कि आपका भाई छगन है और 25% का कहना है कि मोनू आपका भाई है।
मंगलू : ओह नो.. अब मैं अपनी आखिरी लाइफलाइन ‘फोन-अ-फ्रेंड’ इस्तेमाल करना चाहता हूं।
अमिताभ : ओके.. किसे कॉल करेंगे आप?
मंगलू : जी अपने भाई छगन को!