फोटो का गड्‌ढा कनैक्शन

गणपत : सेवकरामजी!..ये खड्डा किसलिए खोदा जा रहा है?

सेवकराम : अजी कुछ नहीं जी, मुझे इंग्लैंड जाना है ना…इसलिए।

गणपत : इंग्लैंड जाने के लिए खड्डा खोदना जरूरी है क्या?

सेवकराम : ओजी!..कर दी ना तूने मूर्खों वाली बात। बेवकूफ, पासपोर्ट बनवाने के लिए फोटो चाहिए होती है कि नहीं?

गणपत : फोटो तो चाहिए होती है, लेकिन फोटो का खड्डे से क्या कनैक्शन है?

सेवकराम : अरे बेवकूफ! पासपोर्ट फोटो में कमर के ऊपर का हिस्सा आना चाहिए… इसलिए कमर तक गहरे खड्डे खोद रहा हूं, ताकि नीचे का हिस्सा कैमरे में न आए।

गणपत : लेकिन यहां तो आप आलरैडी तीन खड्डे पहले ही खोद चुके हो…फिर ये चौथा क्यों?

सेवकराम : अरे मेरे भाई, पासपोर्ट में चार फोटो लगानी पड़ती है…।

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …